जबलपुर।10% कमीशन काटकर जेल में कैश पैसे भेजे जाने का वीडियो हुआ वायरल।कपड़े जमा करने की ड्यूटी में लगे बन्दी नागेन्द्र और खुली जेल के बन्दी उजियार के पैसे लेनदेन का है वीडियो।जेल ड्यूटी में तैनात बन्दी कमीशन लेकर भीतर पहुंचाते हैं पैसे।
परिजनों से कमीशन लेकर भीतर बन्द कैदियों तक पहुंचाते हैं पैसे।वीडियो उजागर होने के बाद जेल प्रशासन ने की कार्यवाई।दोनों बन्दियों के खिलाफ जेल एक्ट के तहत की गई कार्यवाई।जेल से मोबाईल नहीं हुआ जब्त।जेल प्रशासन ने सर्चिंग करने की कही बात।