छतरपुर।मंगलवार को जनसुनवाई में छतरपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी समाजसेवी अजय लाल पर लगे षड्यंत्र कर रास्ते की जमीन को बेचने के आरोप।कालौनी निवासियों ने बताया कि अजय लाल के द्वारा षड्यंत्र कर रास्ते की जमीन को जबरन बेचा जा रहा है।अजय लाल के द्वारा शांति नगर कालौनी में जो प्लाटिंग की जा रही है वह भी पूर्ण रूप से फर्जी है बिना किसी परमिशन के प्लाटों को बेचा जा रहा है ना ही कोई रोड़ सही से दी जा रही है और ना ही नालियों का पता है। जिसके कालौनी में गंदगी का माहौल बना हुआ है।
ब्रेकिंग न्यूज़