खजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी में नौवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फि़ल्म महोत्सव में पांचवीं शाम आवाज के जादूगर हरीश भिमानी को सम्मानित किया गया। उन्होंने समारोह में दर्शकों को महाभारत सीरियल में समय की आवाज सुनाई तो सारा परिसर तालियों से गूंज उठा। उक्त सात दिवसीय महोत्सव 22 दिसम्बर तक चलेगा। इस समारोह की पांचवी शाम में शामिल हुई फि़ल्म लेखक और निर्देशक-अमित राय, अभिनेत्री-आर्या शर्मा, अध्यापिका नम्रता शुक्ला सहित अन्य अतिथियों को सुष्मिता मुखर्जी ने शॉल श्रीफ़ल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खजुराहो के पाहिल वाटिका परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर खजुराहो फिल्म महोत्सव समारोह में राजस्थानी नृत्य घूमर के साथ ही मुम्बई से आये क्रेजी ग्रुप के कलाकारों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।