गौरिहार। विकासखण्ड की ग्राम पंचायत घूर मे इस समय अंधेरगर्दी मची हुई है ऐसा लगता है कि यहाँ पर शासन की नही सरपंच सचिव की योजनाएं चलती है अपात्र व्यक्तियों को शासन कि योजनाओ का लाभ दिया जाता है और पात्र व्यक्ति दर दर भटकने को मजबूर है इस समय पर पंचायत मे कुछ दलालों कि चलती है ज्यादातर योजनाएं उन्ही तक सीमित है जिम्मेदारों के द्वारा मनमरजी के अनुसार कार्य कराये जाते है घूर मनुरिया चौराहे पर एक हैंडपंप है जो कि मनुरिया पंचायत का है घूर सरपंच सचिव के द्वारा मुरुम मिट्टी डालकर उक्त हैंडपंप के निकासी के पानी को रोक दिया गया है पानी न निकल पाने के कारण आइ स्थानीय दुकानों के सामने पानी जमा हो गया है उक्त हैंड पंप का पानी पहले एक खेत मे चला जाता था बताया जाता है कि एक दुकानदार के इशारे पर उक्त हैंडपम्प का पानी रोका गया है कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उक्त दुकानदार से पैसे लेकर सरपंच सचिव ने हैंडपंप निकासी का पानी बंद करा दिया है कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हैंडपम्प मनुरिया पंचायत का है और उसके निकासी का पानी घूर पंचयात की सीमा मे जाता था इसीलिए निकासी के पानी को बंद करा दिया गया है जब इस संबंध मे ग्राम पंचायत सचिव अवधेश पटेल से बात की गई तो उसने बताया उक्त मुरुम जहां पर डाली गई है वह जगह हमारी पंचायत सीमा मे नही है और वह मुरुम सरपंच के कहने पर डाली गई है उसमे मेरा कोई रोल नही है।
ब्रेकिंग न्यूज़