खजुराहो फिल्म महोत्सव से खजुराहो को मिली नई पहचान: गुलशन ग्रोवर

 


राजस्थानी नृत्य घूमर और मुंबई के क्रेजी ग्रुप के नाम रही छठवीं शाम


खजुराहो। पर्यटन नगरी में चल रहे नौवें अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव की छठवीं शाम का आकर्षण हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध खलनायक गुलशन ग्रोवर रहे। मंच से जब गुलशन ग्रोवर ने अपने सुपरहिट डायलॉग बोले तो पूरा परिसर तालियां बजाते हुए उनके अभिनय की सराहना करने लगा। छठवीं शाम गुलशन ग्रोवर को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे, जिन्होंने मंच से उतरने के बाद गुलशन ग्रोवर को ऑटोग्राफ लेकर उनके साथ फोटो खिंचवाई।
उल्लेखनीय है कि खजुराहो के पाहिल वाटिका परिसर में मुक्ताकाशी मंच पर चल रहे खजुराहो फिल्म महोत्सव की छठवीं शाम राजस्थानी नृत्य घूमर और मुम्बई से आये क्रेजी ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुति दी। वहीं सैकड़ों फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके जाने-माने कलाकार गुलशन ग्रोवर ने उपस्थित होकर डायलॉग बोले। आयोजन की सराहना करते हुए गुलशन ग्रोवर ने कहा खजुराहो फिल्म फेस्टिवल आने वाले समय में और भी आगे जाएगा और इस महोत्सव से खजुराहो को नई पहचान मिलेगी। चूंकि इस वर्ष का अयोजन मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी को समर्पित है और गुलशन ग्रोवर ने कई फिल्मों में उनके साथ किया है इसलिए अपनी यादों को साझा करते हुए गुलशन ने कहा कि श्रीदेवी एक परिपक्व कलाकार थीं, उनके साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखने का अवसर उन्हें मिला। इस मौके पर लेखक और निर्देशक अमित राय, सोनाली अग्रवाल, संजय सिंह सहित अन्य कलाकार बतौर अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से सुष्मिता मुखर्जी ने शॉल-श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

डंडे से मारकर छतरपुर के पूर्व विधायक अलोक चतुर्वेदी को साधु ने मंदिर से बाहर निकाला

छतरपुर कलेक्टर को भोपाल मानव अधिकार आयोग ने किया उचित कार्यवाही करने का नोटस जारी

फिल्मी तर्ज पर अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटे एसडीओपी चंचलेश मरकाम