विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

कैमहा चेकपोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा के सरंक्षण में चेकपोस्ट बना लूट का अड्डा

संदीप सेन 

//नियम अनुसार कैमाहा चेक पोस्ट पर ही बना सकते हैं बेरियल लेकिन उगाई करने के लिए जगह-जगह बना रखे हैं चेक पॉइंट कहीं पर भी खड़े होकर काटी जा रही फर्जी तरीके से रसीदें//

//कांग्रेस नेता मोहम्मद अली ने कहा कि जल्द ही ग्वालियर कमिश्नर के नाम ज्ञापन देकर कैमाहा चेकपोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा का जलाया जाएगा पुतला//

छतरपुर। जिले में आरटीओ चेकपोस्ट पर खुलेआम अवैध वसूली की खबरें आए दिन मीडिया की सुर्खियों में रहती है। पिछले दिनों अवैध वसूली से परेशान ट्रक चालकों ने चेकपोस्ट पर तैनात प्राइवेट गुंडो एवं चेकपोस्ट कर्मियों की जमकर पिटाई भी कर दी थी। इसके बावजूद छतरपुर जिले की कैमाहा चेकपोस्ट सहित कई अन्य जगहों पर खुलेआम अवैध वसूली का खेल चल रहा है। कैमाहा चेकपोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा के आने के बाद इस वसूली के खेल को अब वरिष्ठ अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त हो गया है। जिसके कारण खबरें प्रकाशित होने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती उत्तरप्रदेश से आ रहे एक ट्रक चालक की जबरन ₹3500 की रसीद काटकर आरटीओ विभाग के कर्मचारी गुंडागर्दी कर रहे हैं। इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता मोहम्मद अली भारतीय ने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले में ग्वालियर कमिश्नर से शिकायत की जाएगी साथ ही कैमाहा चेकपोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा का विरोध करके उनके ऊपर कार्यवाही की मांग की जाएगी। हालांकि अब देखना होगा की नई सरकार बनने के बाद कब तक ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होती है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |