छतरपुर। पति के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिताने के सपने देखने वाली पत्नी को क्या पता था की शादी की पहली विदा के बाद ससुराल पक्ष के लोगों से ठुकरा देंगे, मामला केवल दहेज से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि अवैध संबंध के अरोप भी पति के ऊपर लगे हैं बताया गया है कि ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा ₹200000 नगद सहित एक कार दहेज के रूप में अतिरिक्त मांगी जा रही है। ससुराल पक्ष की मांग पूरी न कर पाने के कारण लड़की को घर से निकाल दिया और खुद अपने बचाव के लिए अदालत में सेक्शन 9 लगा दी, यह मामला कोर्ट में चल रहा है तभी रविवार को लड़की अचानक छतरपुर आती है और अपने पति के घर पहुंचती है लेकिन उसे वहां से गाली गलौज कर भगा दिया जाता है इसके बाद काफी हंगामा होते देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचती है और वहां पर समझाया इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लेकर आती है यहां पर आपकी समझौता करवाने के तमाम प्रयास किए जाते हैं इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आई है कि ससुराल पक्ष का आरोप है कि लड़की घर नहीं आना चाहती जबकि कोतवाली में इसका उलटा हुआ लड़की का कहना था कि मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं और ससुराल पक्ष के लोग रखने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे पुलिस द्वारा भी काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद बेरंग ही लड़की अपने परिजनों के साथ वापस झांसी लौट गई, उसका आरोप है कि उसका जेठ मानसिक रूप से कमजोर है और जेठानी के अवैध संबंध पति बृजेश अहिरवार के साथ है इस कारण पति के साथ-साथ पूरा परिवार मुझे नहीं रखना चाहता है। लड़की ने अपने ससुर उत्तम प्रकाश अहिरवार जो की खनिज विभाग में कर्मचारी है के ऊपर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।