पन्ना।हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव मे मिली हार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व मंत्री, युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष साथ ही विधायक हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। इन तीनों युवा नेताओं की नियुक्ति पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव डा. सरफराज फारूकी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। श्री फारूकी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की जमीन से जुड़े युवा नेता श्री पटवारी को प्रदेश कांग्रेस की कमान मिल जाने से निश्चित तौर पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी, आगामी लोकसभा चुनाव में भी पार्टी श्री पटवारी के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेगी। साथ ही आदिवासी नेता पूर्व मंत्री उमंग सिंघार, विधायक हेमंत कटारे की नियुक्ति से जोरदार तरीके से जनहित के मुद्दे विधानसभा में उठाए जायेंगे।