कमिश्नर और आईजी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
December 01, 2023
छतरपुर।कमिश्नर वीरेन्द्र सिंह रावत और आईजी प्रमोद कुमार वर्मा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 01 स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिले में मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पृथक-पृथक हॉल में होगी। मतगणना के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी।