छतरपुर।छतरपुर में कोई नहीं है गरीबो की सुनने वाला।आज छतरपुर में अतिक्रमण के नाम पर उन गरीब और मध्यवर्गीय परिवार के लोगों की दुकानों को हटा दिया गया जो पिछले 30 वर्षों से अपने बच्चों का माता-पिता और घर वालों का भरण पोषण कर रहे थे। अपने परिवार का भरण को वर्णन गरीबों द्वारा इन ही गुमटियों से किया जाता था।
लेकिन जब से सीएमओ माधुरी शर्मा आई है तब नगर पालिका की खस्ता हालत होती जा रही है। शुक्रवार की सुबह छतरपुर के पन्ना नाका पर गरीबों एवं असहाय लोगों की अतिक्रमण के नाम पर गुमटियों को हटाया गया। गरीब लोग रोते बिलखते नजर आए।कई परिवार की रोजी-रोटी छीन गई। लोग मरने को तैयार है कौन लेगा इनके भविष्य का जिम्मा।
एक वह भी समय था जब उन्होंने दीपावली पर फुटपाथ पर लगने वाले छोटे व्यापारियों से लगने वाले पैसों तक को माफ करवा दिया जाता था।
अब क्या होगा उन परिवारों का कैसे चलेगी रोजी-रोटी,कौन देगा जवाब। क्या कहा नगर पालिका सीएमओ ने सुने...