छतरपुर।श्री श्री 1008 श्री कुडनताल धाम में पिछले वर्ष सन् 2018 में शनिदेव महाराज की आधार शिला रख गई थी और वहाॅ पर श्री शनिदेव जी की शिला को विराजमान भी किया गया और वहीं पर प्रसिद्व प्राचीन हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान है तभी से कुडनताल में शनिवेद महाराज की प्राणप्रतिष्ठा के बाद वहाॅ के श्री शनिदेव समार्थ सेवा समिति कुडनताल धाम कालापानी के द्वारा सन् 2019 में नवगृह शान्ति के लिये वहीं पर नवगृह मन्दिर का कार्य प्रारम्भ हो गया था जो आज भी प्रगृत्ति पर है। जब इस ट्रस्ट के अध्यक्ष व आयोजक पंडित श्री रामेश्वर प्रसाद जोशी जी से पूछा गया तो उन्होने बताया कि सन् 2018 में श्री शनिदेव महाराज की प्राणप्रतिष्ठा कर मन्दिर में पूजा अर्चना का कार्य जारी है ।इसके साथ ही सभी भक्तजनों के नवगृह शान्ति हेतु यहा पर नवगृह मन्दिर का निर्माण कार्य भी सन् 2019 को चालू कर दिया गया हैं ।जहा पर शनि मन्दिर दर्शन उपरान्त नवगृह मन्दिर में विराजमान नवगृहों के दर्शन कर लोगों के नवगृह शान्ति के लिये भी उपाये किये जा रहे हैं। जिस हेतु नवगृह मन्दिर का कार्य प्रगृत्ति पर है।