नर्सिंग कॉलेजों में हुए घोटालों की जांच का दायरा बढ़ा
December 09, 2023
छतरपुर। मप्र के नर्सिंग कॉलेजों में हुए घोटालों की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। सीबीआई लगातार छतरपुर में डेरा डालकर यहां के नर्सिंग कॉलेजों के दस्तावेज खंगाल रहे हैं। शुक्रवार को सीबीआई ने छतरपुर के सटई रोड पर स्थित रामदेव महाविद्यालय की जांच पड़ताल की। कथित रूप से इस महाविद्यालय में भी नर्सिंग के छात्रों का गलत ढंग से प्रवेश और पढ़ाने वाले फैकल्टी की गलत नियुक्तियां जांची जा रही हैं।सीबीआई के सूत्र बताते हैं कि अब तक हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने छतरपुर के एसवीएन कॉलेज, वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय, रामदेव महाविद्यालय के कई संस्थानों की पड़ताल की है। एक-एक संस्थान 10-10 महाविद्यालयों को कागजों में संचालित कर रहा है। कई फैकल्टी एक साथ एक ही समय पर कई जगह सेवाएं दे रहे हैं। ये घोटाला इतने बड़े स्तर का है कि इसकी जांच में काफी वक्त लग सकता है। सीबीआई की टीम को शुक्रवार को चौथा दिन हो गया। अभी इस मामले में दो दिन और लग सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 2020 में सामने आये इस नर्सिंग घोटाले की जांच के लिए हाईकोर्ट ने सीबीआई को निर्देशित किया है। सीबीआई मप्र के 375 नर्सिंग महाविद्यालयों की जांच कर रही है। सीबीआई ने न सिर्फ महाविद्यालयों में जांच पड़ताल की बल्कि इन महाविद्यालयों के द्वारा सम्बद्ध किए गए अस्पतालों से भी दस्तावेज हासिल किए हैं।