नौगांव। अलीपुरा थाना अंतर्गत अपने बकरी और भैंस बाधने की जगह पर सो रही थी। उसका पति खेत पर गया हुआ था और दरमियांनी रात करीब 12:00 बजे के आसपास की घटना महिला सो रही 45 वर्ष की महिला की अज्ञात।आरोपियों ने मारपीट कर साड़ी का फंदा गले में फंस कर महिला को मौत के घाट उतारा।
उसके बाद 50 मीटर दूरी पर स्थित कुएं मैं फैका पुलिस अधीक्षक अमित संगी सहित एसडीओपी चंचलेश मरकाम अलीपुर थाना प्रभारी डीडी शाक्य सहित भारी पुलिस बल घटना स्तर पर पहुंचा।स्कॉर्ट डॉग एवं फॉरेन सिस्टम की मदद से पुलिस छानवीन में लगी।पुलिस महिला की मौत का कारण जानने मैं लगी।