विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

महोबा से आई गर्भवती महिला के लिए किया रक्तदान

छतरपुर। आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी देते हुए बताया कि छतरपुर के जिला अस्पताल में सुविधाएं अच्छी मिलने के कारण समूचे बुंदेलखंड से लोग इलाज करवाने आते हैं। इसी क्रम में जिला महोबा से डिलेवरी के लिए आई गर्भवती महिला को रक्त की कमी के कारण दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी एक यूनिट ब्लड परिजनों ने दे दिया था दूसरे यूनिट ब्लड के लिए एक्सचेंज में उनके पास कोई डोनर नही था।


यह जानकारी ब्लड बैंक के माध्यम से आपाजी ब्लड ग्रुप के संज्ञान में आने पर ग्रुप के प्रयास से ट्रेवल्स संचालक अमजद खान ने आकर गर्भवती महिला के लिए रक्तदान किया। ये उनका पाचवां रक्तदान था। उनका कहना रक्तदान सबको करना चाहिए एक दूसरे की मदद करते रहना चाहिए। आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत ने कहा की अच्छी बात है कि छतरपुर के जिला अस्पताल में अक्सर देखा गया है कि आसपास के जिलों के अलावा उतर प्रदेश से भी लोग यहां इलाज करवाने आते है और अक्सर कई समाज सेवी संस्थाएं जरूरत मंदो की किसी न किसी रूप से मदद करती रहती है जिसके चलते जिला अस्पताल समूचे बुंदेलखंड में विश्वास का केंद्र बन  चुका है। ब्लड की मदद हो जाने पर गर्भवती के परिजनों ने अमजद खान, आपाजी ब्लड ग्रुप और वहां उपस्थित ब्लड बैंक के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |