छतरपुर।गढ़ीमलहरा थाने से भागा बलात्कार के मामले का आरोपी। सूत्रों की माने तो 3 दिन से टीआई डी.के सिंह नियम विरुद्ध तरीके से रखे थे आरोपी को थाने में। गाढी मलेहरा थाना प्रभारी डी. के सिंह पर लगे गंभीर आरोप पैसे ना मिलने से नहीं होने दे रहे थे मामले में गिरफ्तारी।
रात्रि के वक्त थाने से पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी।रात्रि में जिनकी थी ड्यूटी वे करते वे हमेशा थाने की उगाही का करते हे काम।डीके सिंह की पदस्थापना के बाद से क्षेत्र में लगातार अवैध शराब,जुआ की खबरें आ रही थी सामने,अब देखना हे की टी.आई डीके सिंह पर कार्यवाही होती या छुट्टी के हवाले में वरिष्ठ अधिकारी बचाते है।
इनका कहना है-
अभी मामला संज्ञान में आया है। जांच की जाएगी जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
चंचलेश मरकाम डीएसपी नौगांव