छतरपुर।कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय डबल लॉक में पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण उप निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया द्वारा राष्ट्रीयकृत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों के एजेंट की उपस्थिति में किया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों के एजेंट ने स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। स्ट्रांग रूम में पोस्टल बैलेट पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखे गये है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल, जिला कोषालय अधिकारी बी.के. श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।