छतरपुर। मुख्यालय भोपाल के आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक अमित साघी के निर्देशन में जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को एवं समस्त थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रथक प्रथक चेक पॉइंट पर पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष अभियान के प्रथम सप्ताह दिनांक 20/11/2023 से दिनांक 26/11/2023 तक चेकिंग के दौरान वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 856 वाहन चालकों से ₹ 2,59,200/- का सम्मन शुल्क वसूला गया है। बिना सीट बेल्ट धारण किए चार पहिया वाहन चलाते समय 122 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर ₹ 61,000/- समन शुल्क एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 67 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम की विभिन्न धारा में चालानी कार्यवाही कर ₹ 45,400/- समन शुल्क वसूलते हुए कुल 1045 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुवे ₹ 3,65,600/- शासकीय कोष में जमा किया गया।
नाबालिक वाहन चालकों को रोक कर 18 वर्ष होने के उपरांत ही लाइसेंस लेकर वाहन चलाने की समझाइस दी गई । तथा उनके अभिभावकों को बुलाकर नाबालिक बच्चों को वाहन ना दिए जाने की अपील की गई। वाहन चलाते पाए जाने पर नाबालिकों के परिजन (वाहन स्वामी) के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।