(राजकुमार पटेल)
खजुराहो।शास्त्र वेदों में कार्तिक का महीना बड़ा ही धर्म का महीना माना जाता है।जिसे हमारे बुंदेलखंड की महिलाएं एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इस महीने को बड़ा ही शुभ मानती और बहुत ही खुशी के साथ इस महीने में महिलाएं सुबह 4:00 बजे स्नान ध्यान करती हैं एवं पूजा पाठ करती हैं पूरे 1 महीने तक महिलाओं द्वारा दिन प्रतिदिन व्रत किया जाता है।कार्तिक महीने की पूर्णमासी को व्रत को पूजा जाता है कार्तिक पूर्णिमा पर महिलाएं आपने भाईयो को बुलाती हैं एवं अपने भाइयों का टीका करती है और तरह तरह के पकवान बनाती हैं और भगवान श्री राधे कृष्ण जी पूजा आराधना करती है और बड़े ही धूम धाम से इस कार्तिक पूर्णमासी के पर्व को मानती है।