भोपाल। शहर के जहॉगिराबाद थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने रात अधिक होने पर पड़ोसी के साथ लूडो खेलने से इंकार कर दिया। उसके मना करने से पड़ोसी इतना नाराज हुआ कि उसने गाली-गलौच करते हुए उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को इलाज के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरखेड़ी में रहने वाला 53 वर्षीय रामकैलाश बैरागी ऑनलाइन बाइक सर्विस का काम करता है। उसके पड़ोस में ही विक्रम भटनागर रहता है, उनके बीच बीते कई सालों से खासी पहचान है। बीती रात करीब 10 बजे विक्रम ने रामकैलाश को उसके घर से बुलाकर साथ में लूडो खेलने को कहा। रामकैलाश ने उससे कहा कि अभी रात ज्यादा हो गई है, और उसे सुबह काम पर जाना है, इसलिये आज नहीं कल साथ लूडो खेलेंगे। उसकी बात सुनकर विक्रम को गुस्सा आ गया और उसने रामकैलाश से दुर्व्यवहार करते हुए उसे गालियॉ देनी शुरू कर दी। रामकैलाश ने उसका विरोध करते हुए गालियां देने से मना किया तब उसने अपने पास रखी छुरी निकालकर रामकैलाश के गले पर घातक वार कर दिया। उसे घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। बाद में परिवार वालो ने रामकैलाश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहॉ उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला कायम कर लिया है।