छतरपुर। जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर ग्राम सरवई में सरकारी पंप हाउस की जमीन में कब्जा कर अतिक्रमणकारियों ने विधिवत मकान बना लिया है। तहसीलदार द्वारा इस अवैध निर्माण कार्य के खिलाफ 7 नवंबर को आगामी आदेश तक के लिए स्थगन आदेश जारी किया था लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण अबाध गति से निर्माण कार्य जारी रहा और यह कार्य अब भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के लवकुशनगर में पदस्थ सहायक यंत्री की ओर से नायब तहसीलदार सरवई को आवेदन दिया था।
दीपू पुत्र राममिलन पाण्डेय निवासी सरवई ने पंप हाउस की भूमि पर जबरन कब्जा कराकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पंप हाउस की खाली पड़ी भूमि पर हो रहे कब्जे को तुरंत रोका जाए। 100 वर्गफिट में पंप हाउस निर्मित है। वहीं करीब साढ़े 400 स्कायवर फिट जमीन खाली पड़ी है। इसी जमीन पर कब्जा कर जबरन निर्माण कार्य किया गया है। नायब तहसीलदार ने 7 नवंबर को स्थगन आदेश जारी कर सरवई थाना प्रभारी को निर्देशित किया था कि मौके पर जाकर तत्काल निर्माण कार्य रोकें लेकिन पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय रही। पुलिस की निष्क्रियता के कारण न केवल मकान बनाकर लेंटर डाला गया बल्कि विधिवत शटर भी लगा ली गई है। देखना यह है कि वरिष्ठ अधिकारी इस अवैध कब्जे के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।