छतरपुर। पड़ोसी जिले महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिजवाहा का रहने वाला एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ बाईक से कहीं जा रहा था, इसी दौरान उसकी बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो गई और बाईक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ समय पश्चात एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। मृतक को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया था, जहां पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक के परिजन गब्बर अहिरवार ने बताया कि उसका छोटा भाई पूरन अहिरवार उम्र 27 वर्ष गांव के लक्खा एवं भूरा के साथ बाईक से ग्राम बरमा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना कैसे हुई फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। घटना में तीनों लोग घायल हुए थे, जिनकी सूचना परिजनों को दी गई। लक्खा एवं भूरा के परिजन उन्हें महोबा के अस्पताल ले गए जबकि पूरन के परिजन उसे छतरपुर जिला अस्पताल लाए। जिला अस्पताल में परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने पूरन को मृत घोषित कर दिया। दोपहर में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़