छतरपुर। बीते रोज जिले के बकस्वाहा क्षेत्र में परिवहन विभाग के एक आरक्षक एवं उसके चालक के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई थी। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है और मारपीट करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।परिवहन विभाग में पदस्थ आरक्षक उदय भान सिंह पुत्र रामचरण सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी सराय चोला जिला मुरैना ने बताया कि मंगलवार को किसी काम से वह अपने वाहन चालक राजेश सिंह रजावत पुत्र शंकर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नौगांव के साथ बकस्वाहा थाना प्रभारी से मिलने के लिए जा रहा थे।
इसी दौरान हीरापुर के समीप सामने से आए एक ट्रक में सवार दो-तीन लोगों ने उनके वाहन को रोक लिया। इसी बीच तीन-चार लग्जरी कार से करीब दो दर्जन लोग वहां पहुंच गए। उदयभान सिंह के मुताबिक उक्त लोगों ने उसे तथा उसके चालक राजेश सिंह के साथ यह कहते हुए मारपीट की कि इस रोड पर उनके ओवरलोड वाहन चलते हैं, उन पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। उदयभान के मुताबिक मारपीट के बाद आरोपी उसे तथा उसके चालक को एक पेड़ से बंधकर भाग गए। किसी तरह दोनों वहां से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज़