पटियाला (पंजाब)। पंजाब के पटियाला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पूर्व इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG) एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमर सिंह चहल ने अपने ही घर में खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी की रिवॉल्वर से पेट में गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद परिजनों और पुलिस की मदद से उन्हें पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है।
12 पेज का सुसाइड नोट बरामद, 8.10 करोड़ के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र
घटना से पहले अमर सिंह चहल द्वारा लिखा गया 12 पेज का सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नोट में 8.10 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड का उल्लेख किया गया है। सुसाइड नोट में चहल ने लिखा है कि उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे और इस पूरे मामले से जुड़े हालात ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया।
नोट में उन्होंने अपने परिवार के लिए चिंता जताते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील भी की है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े तथ्यों, लेन-देन और सुसाइड नोट में लिखे गए नामों की भी पड़ताल की जा रही है। वहीं, अमर सिंह चहल की हालत में सुधार होने के बाद उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा।
इस घटना ने पंजाब पुलिस महकमे और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।

