छतरपुर। जिला मुख्यालय में स्थित सिविल लाइन थाना अंतर्गत थाने से महज 200 मीटर दूर पन्ना रोड में हाईवे की दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। रात करीब 2 बजे सीसीटीवी में दिख रहा एक चोर दुकान का ताला तोड़ता है और उसके अंदर रखे 12 हजार रुपए लेकर चंपत हो जाता है। दुकान संचालक ने थाने जाकर घटना की सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई महत्व नहीं दिया। यदि सूचना पर पुलिस आकर घटनास्थल का निरीक्षण करती और फिंगरप्रिंट लेने का प्रयास करती तो शायद चोर को पकडऩे में आसानी होती मगर पुलिस उदासीन बनी रही।
शहर के पन्ना रोड में बजरंग नगर क्षेत्र के हनुमान जी मंदिर के पास श्री प्रकाश मिश्रा मिष्ठान भंडार एवं देवी दत्त द्विवेदी ग्रेनाइट दुकान संचालित करते हैं। रोज की तरह श्री मिश्रा दुकान बंद कर अपने घर चले गए। जब सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा है। श्री मिश्र को समझने में तनिक भी देर नहीं हुई वे जान गए कि उनकी दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। अंदर भगवान के पास रखी गुल्लक से 12 हजार रुपए चोरी हो गए। दुकान का ताला तोडऩे और उसके अंदर जाने की घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान के बगल में ग्रेनाइट पत्थर का व्यवसाय करने वाले देवीदत्त द्विवेदी के यहां भी चोरों ने धावा बोला है। वहां से लगभग एक हजार रुपए चोरी हुए हैं। दुकान संचालक श्री प्रकाश मिश्रा रिंकू ने घटना की सूचना थाने में दी है। देखना यह है कि पुलिस हाईवे की दुकान को निशाना बनाने वाले चोरों तक कब पहुंचती है। इस घटना से पुलिस गस्ती पर भी निशान खड़े हो रहे हैं।

