सतना/रीवा। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामलों की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही। ताज़ा मामला सतना जिले से सामने आया है, जहां रीवा लोकायुक्त पुलिस ने सेंट्रल जीएसटी विभाग के एक इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई बुधवार सुबह जीएसटी कार्यालय के पास पूर्व निर्धारित ट्रैप के तहत की गई।
60 हजार की रिश्वत मांग कर रहा था इंस्पेक्टर
लोकायुक्त निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया के अनुसार, मझगांव स्थित एक फर्म के मालिक ब्रजेश कुमार शर्मा से टैक्स सेटलमेंट के बदले आरोपी इंस्पेक्टर कुमार सौरभ 60 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। मामला बढ़ने पर शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी लोकायुक्त टीम को दी।
सूचना मिलते ही लोकायुक्त ने पूरी योजना बनाकर निरीक्षण शुरू किया और तय समय पर आरोपी को 20 हजार रुपये की पहली किस्त लेते ही दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय इंस्पेक्टर ने अपना चेहरा भी छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मौके से ही हिरासत में ले लिया।
लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह मामला रीवा-सतना क्षेत्र में बढ़ती रिश्वतखोरी पर एक और बड़ा सवाल खड़ा करता है।

