बड़ा मलहरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) का कार्य जिले में तेज़ी से जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ जैसवाल के निर्देशन में बीएलओ घर-घर पहुंचकर गणना पत्रक एकत्र कर रहे हैं और उनका डिजिटलाइजेशन भी मौके पर किया जा रहा है। बीएलओ के सहयोग के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जनपद एवं नगरीय निकाय कर्मियों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी लगाए गए हैं।
एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिलिंद नागदेवे ने घुवारा व बमनौरा मतदान केंद्रों पर पहुंचकर फॉर्म कलेक्शन और डिजिटलाइजेशन की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलेभर में ईआरओ व एईआरओ भी मतदान केंद्रवार निरीक्षण कर कार्य की गति बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। यह अभियान 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा।ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से भरें फॉर्म-
मतदाता सूची में अपना नाम जोडऩे या सुधार कराने के लिए नागरिक बीएलओ द्वारा दिए गए फॉर्म भर सकते हैं। किसी भी समस्या के लिए संबंधित बीएलओ या 1950 हेल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी फॉर्म जमा किए जा सकते हैं।

