छतपुर। जिले में एसपी अगम जैन द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के बीच लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ युवकों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
ताज़ा मामला नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लहेरा पुरवा का सामने आया है, जहां एक युवक की अवैध हथियार लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल तस्वीर देखकर स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है कि सख़्त अभियान के बावजूद युवक खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, तस्वीर में दिख रहा हथियार लाइसेंसी नहीं है। फोटो सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और युवक की पहचान की पुष्टि करते हुए उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या हथियारों के प्रदर्शन की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। जिला पुलिस ने साफ किया है कि अवैध हथियार रखने, दिखाने या सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

