छतरपुर। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 90 प्रकरण एवं आबकारी में 2200 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं।
थाना ओरछा रोड पुलिस को विगत दिवस क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम कैंड़ी फोरलेन ब्रिज यात्री प्रतीक्षालय में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा। विधिवत तलाशी लेने पर उनके बैग में 6 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस ने आरोपियों के पास से मिले 6 किलो गांजे की कीमत लगभग 90 हजार रूपए से अधिक बताई है।
अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर रामजी पाल पिता कुट्टू पाल निवासी ग्राम अगरा थाना सटई, देवी दीन साहू तथा मोहनलाल साहू निवासी वार्ड क्रमांक 8 बड़ा मलहरा को गिरफ्तार कर थाना ओरछा रोड में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बिजावर डीएसपी (पी) हर्ष राठौर, थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव, उप.निरी.हिरण्य कुमार द्विवेदी, उप.निरी.वीरेन्द्र परस्ते, सउनि.रामकुमार मिश्रा, सउनि.अंजनी वर्मा, प्र.आर.राजू, प्र.आर. हितेन्द्र दुबे, प्र.आर. धनंजय सिंह, प्र.आर. राकेश बाल्मिक, आरक्षक भूपेन्द्र यादव, सुरेन्द्र तिवारी , आर. भगवानदास अहिरवार , रविन्द्र यादव, प्रशांत, धीरेन्द्र, धर्मेन्द्र की भूमिका रही।

