छतरपुर। चेत गिरी कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व छात्र एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राजू यादव, विद्यालय संचालक आशुतोष अरजरिया तथा विद्यालय प्राचार्य रिंकी मिश्रा ने मां सरस्वती एवं पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ आचार्य पुष्पेंद्र सिंह परिहार और मधुर यादव ने माल्यार्पण व शाल श्री भेंट कर किया। विद्यालय संचालक आशुतोष अरजरिया ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस मेले में बच्चों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे बच्चे उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में सहभागी हो सकें।कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से अखिलेश पटेरिया, केशव शर्मा, अनूप तिवारी, मुकेश भार्गव, मनीष बाबू शिवहरे, पद्मभूषण चौरसिया, आनंद तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश राजपूत द्वारा किया गया।


