विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

लूटपाट एवं चोट पहुंचाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा सीएसपी ने प्रेस कांफे्रेंस में किया खुलासा

 

राघव भास्कर छतरपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत गठेवरा हार से फरियादी सुखलाल पाल निवासी ग्राम सिमरिया की बकरियां लूट करने व हमला कर चोट पहुंचाने संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लूट के आरोपियों को दबोचकर गुरूवार को पुलिस कांफ्रेंस हाल में खुलासा किया है।
सीएसपी अरूण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए गए, संदिग्धों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। आरोपियों का पता लगाकर विभिन्न स्थानों में दबिश दी गई जिसमें  थाना सिविल लाइन पुलिस ने उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी लालू साई मुसलमान पिता जुम्मन साई निवासी बीलवई चुग्गी, बीजानगर महोबा, रवि साई पिता कल्लू साई निवासी बीलवई चुग्गी, बीजानगर महोबा एवं लक्ष्मी कुशवाहा पिता श्यामलाल कुशवाहा निवासी विशाल नगर कबरई जिला महोबा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा थाना किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, थाना किशनगढ़ अंतर्गत जंगल से 57 नग बकरी बरामद की गई, थाना सिविल लाइन लूट डकैती एवं थाना किशनगढ़ अंतर्गत चोरी सहित कुल 67 नग बकरी मवेशी एवं प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमत करीब 10 लाख रुपए बरामद किया गया। उक्त घटना में सम्मिलित अन्य 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, थाना प्रभारी किशनगढ़ उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार, साइबर प्रभारी नेहा गुर्जर, उपनिरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा, वीरेंद्र, काजी, आरक्षक अमन, धीरेंद्र राजावत, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, प्रशांत यादव, भूपेंद्र यादव, साइबर से विजय की भूमिका रही।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |