छतरपुर, मध्य प्रदेश। जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नगर के एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी की कार का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कुछ अज्ञात लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब व्यापारी को उनके एक परिचित ने फोन कर उनकी तेज रफ्तार कार के बारे में पूछा, जबकि उनकी कार घर पर ही खड़ी थी। इस घटना ने क्षेत्र में वाहन सुरक्षा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, लवकुश नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी गुलर खान उस समय हैरान रह गए, जब बीती रात उन्हें एक परिचित का फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे पूछा कि वह अपनी स्विफ्ट कार इतनी तेज गति से कहां ले जा रहे हैं। यह सुनकर गुलर खान ने उन्हें बताया कि उनकी कार घर पर ही सुरक्षित खड़ी है।
इस सूचना से आशंकित होकर गुलर खान तुरंत स्थानीय पुलिस को लेकर अक्टोहा चौकी अंतर्गत सदाफल गांव के समीप उस स्थान पर पहुंचे, जहां उनकी कार के नंबर वाली तेज रफ्तार स्विफ्ट कार को देखा गया था। मौके पर जांच करने पर पता चला कि एक अन्य स्विफ्ट कार पर उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था। गुलर खान ने आशंका जताई है कि उनकी कार का नंबर इस्तेमाल कर कोई बड़ा आपराधिक गिरोह किसी अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गहन जांच की मांग की है।
पुलिस हिरासत से कार रहस्यमय तरीके से गायब
इस मामले में सबसे हैरान करने वाला मोड़ तब आया, जब पुलिस द्वारा रात में कब्जे में ली गई वह फर्जी नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। पुलिस हिरासत से कार के गायब हो जाने से पूरा मामला और भी संदिग्ध हो गया है और यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में अपनी गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। एक प्रतिष्ठित व्यापारी की कार के नंबर का इस तरह से दुरुपयोग और फिर पुलिस हिरासत से सबूत के तौर पर जब्त की गई कार का गायब हो जाना, किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब मिलना अभी बाकी है।

