छतरपुर। खजुराहो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धावड़ गांव में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने गांव के ऊपर एक ड्रोन उड़ते हुए देखा। ड्रोन की गतिविधि को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए गांव में घूम रहे कुछ अनजान संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मामले की सूचना तुरंत खजुराहो पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।
गांव के युवाओं ने बताया कि देर रात उड़ रहे ड्रोन और संदिग्धों की गतिविधियों से उन्हें आशंका हुई कि गांव में कोई बड़ी वारदात की योजना बनाई जा रही है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों सहित सभी की नजरें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

