विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर अब तीसरी आँख से होगी निगरानी

हरपालपुर। नगर के रेलवे स्टेशन पर अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इन कैमरों से न केवल स्टेशन पर होने वाली गतिविधियों की निगरानी होगी, बल्कि चेहरा पहचान तकनीक के जरिए अपराधियों की पहचान भी की जाएगी। स्टेशन और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। रेलवे पुलिस बल कंट्रोल रूम से इन कैमरों के जरिए निगरानी करेगा।

शुक्रवार को हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया गया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक, प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, बुकिंग कार्यालय और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आठ हाई डेफिनिशन कैमरे लगाए जा रहे हैं। स्टेशन परिसर के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों, जैसे पार्किंग स्थल, में भी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि बाइक चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और यात्रियों को छोडऩे-लेने आने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। महोबा आरपीएफ थाने में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां बड़ी स्क्रीन के जरिए रेलवे पुलिस बल स्टेशन की हर गतिविधि पर नजर रखेगा। रेल प्रशासन के अनुसार, इन हाई डेफिनिशन कैमरों से रात के समय भी छोटी-छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकेगा। इसके अलावा, स्टेशन पर कचरा फैलाने वालों पर भी इन कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी और स्टेशन प्रबंधक द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम में तैनात रेलवे पुलिस बल के अधिकारी तैयार रहेंगे।
इनका कहना
रेल यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा के लिए रेल प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इन कैमरों से स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जाएगा।
मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, झाँसी रेल मंडल

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |