छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रताप सागर तालाब में सोमवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला आत्महत्या करने के इराजे से तालाब पर पहुंची। महिला के हाव-भाव देखकर आसपास के लोग उसका इरादा भांप गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और पिछले कुछ दिनों से वह अपने बेटे की हरकतों से परेशान थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को सरानी दरवाजा निवासी गीता दुबे, जो मानसिक रूप से कमजोर हैं, अपने बेटे हर्ष दुबे के गुटखा खाने की आदत और स्कूल न जाने से परेशान थीं। इस कारण वह प्रताप सागर बड़ा तालाब के तट पर जाकर बैठ गईं। स्थानीय लोगों को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गीता दुबे मानसिक रूप से परेशान और अस्वस्थ दिख रही थीं। पुलिस ने उनसे बात की, उनकी काउंसलिंग की और उन्हें समझाया। इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर गीता को उनके सुपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि महिला आत्मघाती कदम उठाने की स्थिति में थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनकी जान बच गई है।