प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड नंबर एक की सड़कों पर मई-2025 में लोक निर्माण विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर डामरीकरण कराया था। करीब 1600 मीटर की इन सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि एक माह के भीतर ही ये सड़कें उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गईं हैं। विभाग ने कुछ जगह सीमेंट से मरम्मत का प्रयास किया, लेकिन बारिश ने सड़कों को फिर से गड्ढों में बदल दिया। शुक्रवार की सुबह इसी मार्ग के गड्ढों में एसडीएम कोर्ट के पास एक ट्रक फंस गया। निवासियों और विधायक ने ठेकेदारों व विभाग की मिलीभगत से शासकीय धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, वहीं क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।
जर्जर हुई सड़कों की हालत, गड्ढों से हो रहे हादसे
8/02/2025 03:54:00 pm
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड नंबर एक की सड़कों पर मई-2025 में लोक निर्माण विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर डामरीकरण कराया था। करीब 1600 मीटर की इन सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि एक माह के भीतर ही ये सड़कें उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गईं हैं। विभाग ने कुछ जगह सीमेंट से मरम्मत का प्रयास किया, लेकिन बारिश ने सड़कों को फिर से गड्ढों में बदल दिया। शुक्रवार की सुबह इसी मार्ग के गड्ढों में एसडीएम कोर्ट के पास एक ट्रक फंस गया। निवासियों और विधायक ने ठेकेदारों व विभाग की मिलीभगत से शासकीय धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, वहीं क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।

