ट्रक में लदी 13 भैंसों में एक मृत, विहिप और बजरंग दल ने पुलिस को सौंपा शिकायती आवेदन
बक्स्वाहा। जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र में मवेशियों की अवैध तस्करी का एक बड़ा और गंभीर मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी सुनीता विंदुआ को शिकायती आवेदन सौंपकर बताया कि 31 जुलाई की रात लगभग 11 बजे एक ट्रक में मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।जानकारी मिलते ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन की गति बढ़ाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक से हवाई फायरिंग भी की गई और कार्यकर्ताओं पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया गया। लगभग 3 घंटे के अथक प्रयासों के बाद लगातार पीछा करने के दौरान कसेरा गांव के पास ग्रामीणों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया पर ड्राइवर, क्लीनर मौके से भागने में कामयाब रहे पर सुबह सवेरे दबोच लिए गए।
जब ट्रक को चेक किया गया तो उसमें 13 भैंसें पाई गईं, जिनमें एक की मौत हो चुकी थी। सभी भैंसों को कसेरा की गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया। घटना की सूचना 100 डायल को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया।
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आकाश राजपूत ने प्रशासन से मांग कर कहा है कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन का कहना है कि मवेशियों की तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, पर आज तक न तो इनके संरक्षक का पता लगा न ही इनके ठेकेदारों का, आयेदिन बढ़ रहे गौ तस्कर मामले जिन्हें रोकना बेहद जरूरी है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।