भाजपा नेता, यादव समाज के शहर अध्यक्ष सहित कई लोग बने चोरों का शिकारछतरपुर। बीते रोज जिला मुख्यालय के मेलाग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में एक ओर लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने में व्यस्त थे, तो वहीं दूसरी ओर चोरों का गिरोह लोगों की जेब काटने में लगा हुआ था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जेब कटने तथा पैसे और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की कई शिकायतें सामने आई हैं।
भाजपा नेता पुरुषोत्तम शिवहरे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अज्ञात चोर ने उनकी जेब से 11 हजार रुपए चोरी कर लिए। इसी तरह यादव समाज के शहर अध्यक्ष मुन्ना यादव ने बताया कि उनकी जेब से अज्ञात चोर ने पूरा पर्स चोरी कर लिया, जिसमें 8 हजार 200 रुपए के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। एक अन्य युवक देवराज परमार ने बताया कि उनका भी पर्स चोरी हुआ है, जिसमें 350 रुपए के अलावा उनके दस्तावेज रखे हुए थे। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों से कार्यक्रम में शामिल होने आए कई अन्य लोगों के साथ भी जेब कटने और पैसे चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। गौरतलब है कि कार्यक्रम में सीएम की उपस्थिति के चलते सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मी और पुलिस विभाग के आला अधिकारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे, बावजूद इसके दर्जनों लोगों की जेब कट जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।