छतरपुर।
जिला पंचायत के सामने मेलाग्राउंड में ग्राम बारी के राम लला सरकार मंदिर
के पुजारी साधुदास उर्फ वीरेंद्र कुमार ने पिछले मंगलवार को अनशन और मौन
व्रत शुरू किया था, जो करीब एक सप्ताह से लगातार जारी है। पुजारी ने छतरपुर
एसडीएम और नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा
मंदिर दबंगों के हवाले कर दिया गया है।
पुजारी साधुदास का आरोप है कि
एसडीएम अखिल राठौर ने राम लला सरकार मंदिर की बागडोर आपराधिक प्रवृत्ति के
लोगों को सौंप दी है, जिससे मंदिर की पवित्रता और व्यवस्था प्रभावित हुई
है। उनके अनशन की प्रमुख मांगों में आपराधिक लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई,
19 अप्रैल 2025 की स्थिति में मंदिर में उनकी पुर्नस्थापना, उनके खिलाफ
दर्ज कथित फर्जी मुकदमों को वापस लेना और एसडीएम अखिल राठौर व नायब
तहसीलदार इंदू सिंह को निलंबित करना शामिल है। अनशनकारी पुजारी,
मेलाग्राउंड में पंडाल लगाकर अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन और मौन व्रत
कर रहे हैं।