हरपालपुर। मध्य शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश एवं निर्देशानुसार राजा हरपाल सिंह शासकीय महाविद्यालय हरपालपुर में दिनांक 1 जुलाई 2025 से 3 जुलाई 2025 तक दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो डी एस परिहार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ 1 जुलाई 2025 को प्राचार्य प्रो डी एस परिहार एवं विशिष्ठ अतिथि हरमुख सिंह गौर द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के पश्चात किया गया। प्राचार्य द्वारा नव प्रवेश छात्राओं को दीक्षारंभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षारंभ की परंपरा गुरुकुल से चली जा रही है। इस परंपरा का आज निर्वहन किया जा रहा है तथा छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया, विशिष्ट अतिथि द्वारा गुरुकुल प्रणाली(व्यवस्था) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के बारे में सहा प्रा आजाद अली द्वारा जानकारी दी गई। महाविद्यालय और स्कूल के मध्य सेतु के बारे में अतिथि विद्वान रमाकांत नायक, डॉ अरविंद कुमार पटेल द्वारा महाविद्यालय में संचालित छात्र छात्राओं के लिए संचालित हितग्राही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ प्रकाश कुमार अहिरवार द्वारा महाविद्यालय की स्थापना एवं एन एस एस से संबंधित जानकारी दी गई। पठन-पाठन से संबंधित अतिथि विद्वान एवं मीडिया प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा , ई-शिक्षा के बारे में अतिथि विद्वान गोविंद रजक ,एन सी सी के बारे में डॉ निधि सेंगर, खेलकूद गतिविधियों से संबंधित जानकारी क्रीड़ा वीरेंद्र सिंह द्वारा दी गई साथ ही सभी ने अपना परिचय भी दिया और पूर्व छात्र छात्राओं ने भी अपना परिचय तथा महाविद्यालय में शिक्षण एवं आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।