विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

दबंगों का दलितों पर कहर ! दलितों को शासकीय कुआं से पानी भरने पर रहता हैं प्रतिबंध

 


एक हफ्ते पहले घुवारा चौकी में दिया था आवदेन कार्यवाही न होने से आज जन सुनवाई में लगाई गुहार । 

छतरपुर / भगवां - जिले के बड़ामलहरा अनुविभाग के भगवा थाना क्षेत्र के कुटोरा ग्राम में दबंगों का दलितों पर कहर आज भी जारी हैं आज भी जब ग्राम के शासकीय कुआं से गांव के अहिरवार समाज के लोग पानी भरने के लिए जाते हैं तो उन्हें छुआ छूत का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं दलितों को उस कुआं से पानी भी नहीं भरने दिया जाता हैं कल मंगलवार को कुटोरा गांव के एक दर्जन ग्रामीणों ने जन सुनवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के सामने बेबस होकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के मनीराम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया हैं कि गांव के रानमत हार में एक शासकीय कुआं स्थित हैं ग्राम के सभी वर्गों के लोग पिछले कई वर्षों से उसी कुआं से पानी भरते है। लेकिन करीब 15 दिनों से शासकीय कुआं पर गांव के कुछ दबंगों का कब्जा है। दबंगों के द्वारा कुआं के पास एक झोपडी बना ली है। ओर जब की गांव के अहिरवार समाज का कोई व्यक्ति कुआं से पानी भरने जाता हैं तो उसे गाली गलौज किया जाता हैं कुटौरा गांव में अहिरवार समाज के करीब 100 परिवार निवास करते हैं।


एक हफ्ते पहले अहिरवार समाज के लोगों ने घुवारा उप थाना में शिकायती आवेदन दिया था लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते अहिरवार समाज के लोग पीने के पानी के लिए अपने घर से 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर जाते हैं न्याय की गुहार लगाते हुए कल मंगलवार को जन सुनवाई में  सिस्टम की हकीकत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाते हुए एक दर्जन लोगों ने शिकायती आवेदन दिया हैं ग्रामीणों ने बताया हैं कि पूरे गांव में पानी के लिए एक कुआं है। जिस पर दबंगों के द्वारा कब्जा है। ओर उसी कुआं के पास एक हैंडपंप हैं लेकिन वह हैंडपंप भी दबंगों के कब्जे में हैं अब देखना यह होगा कि दबंगों का कहर के आगे प्रशासन की आंखे कब खुलेगी या फिर सिस्टम की उदासीनता को ग्रामीण झेलते रहेंगे ज्ञापन देने में सुक्कन,  छोटा , कारिया, बाबूलाल , शामला , हल्के रज्जू , सुखदीन सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।

इनका कहना हैं 

मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हैं मामले की जांच करवाई जा रही हैं जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी ।

कृपाल मार्को थाना प्रभारी भगवां

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |