नौगांव। छतरपुर मार्ग पर दूल्हा बाबा मंदिर के पास शुक्रवार देर शाम सड़क पर खड़ी रेत भरी ट्रॉली से एक बाइक टकरा गई और बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब युवक अपनी शादी का कार्ड देने बहन के घर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ तहसील के कंचनपुरा गांव का रहने वाला 27 वर्षीय शिवम पुत्र राजबहादुर गौड़, अपनी बाइक से छतरपुर जिले के ग्राम देरी गांव अपनी बहन को शादी का कार्ड देने जा रहा था, इसी दौरान नौगांव में दूल्हा बाबा मंदिर के पास उसकी बाइक, सड़क पर खड़ी रेत भरी ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नौगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया, पंचनामा तैयार किया और शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि नौगांव में ओवरलोड रेत ट्रॉलियों और डंपरों का बेरोकटोक संचालन आम लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।