छतरपुर। जिला अस्पताल छतरपुर में पदस्थ नर्स सीमा राहंगडाले एक बार फिर विवादों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल की चौथी मंजिल पर भर्ती मरीज के परिजनों से नर्स सीमा द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, मरीज के परिजन इलाज को लेकर परेशान थे और पर्ची में लिखी गई जांच व दवाओं के लिए पर्ची मांग रहे थे। इस दौरान नर्स सीमा ने उनसे बहस शुरू कर दी और कई मरीजों के परिजनों से तीखी झड़प हो गई। परिजनों का कहना है कि नर्स का रवैया लगातार असहयोगात्मक रहा है और वे कहती हैं, हमें ड्यूटी करना है, काम नहीं करना, न तुम्हारी सुनना और न ही मरीजों की।पूर्व में भी सीमा राहंगडाले पर इसी प्रकार के कई विवाद और झूठी शिकायतों का आरोप लग चुका है। इस बार भी नाराज परिजनों ने कलेक्टर, सीएमएचओ और थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सीएमएचओ ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है, जबकि सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया ने नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
परिजनों का कहना है कि हार्ट पेशेंट जिस मंजिल पर भर्ती हैं, वहां इस तरह के नर्सिंग स्टाफ का व्यवहार मरीजों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है। उन्होंने नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग करते हुए लिखित आवेदन भी सौंपा है। एक मरीज ने कहा, अगर नर्सिंग स्टाफ अच्छा व्यवहार करे तो मरीज का आधा दर्द यूं ही ठीक हो जाता है, लेकिन इस तरह का चिल्लाना और रुखा व्यवहार मरीज की स्थिति को और बिगाड़ सकता है।