छतरपुर। शहर के बड़कुल चौक पर गुरुवार को हल्की बारिश के दौरान विद्युत विभाग का जर्जर तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक सांड की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी थी, लेकिन विभाग ने समस्या का समाधान नहीं किया। लोगों के अनुसार, बारिश और हाई वोल्टेज के कारण तार टूट गया, जिससे यह हादसा हुआ। तार टूटने और सांड की मौत की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दौरान करंट फैलने से बड़ा हादसा भी हो सकता था। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया।