विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

फीस वसूली और परीक्षा फॉर्म भरवाने को लेकर स्वामी विवेकानंद कॉलेज के छात्रों का विरोध

छतरपुर। स्वामी विवेकानंद कॉलेज, चौबे कॉलोनी छतरपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा तय फीस से अधिक राशि वसूलने और परीक्षा फॉर्म न भरवाने को लेकर विरोध जताया है। इस संबंध में छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
छात्रों ने बताया कि उनका एडमिशन ऑनलाइन माध्यम से हुआ था, जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन से संपर्क करने पर संचालक अजय तिवारी द्वारा फीस निर्धारित की गई थी। प्राचार्य महेन्द्र तिवारी के माध्यम से यह तय फीस 24 जून 2023 को ऑपरेटर से लिखित रूप में दिलाई गई थी। अब छात्रों का आरोप है कि तय फीस से अधिक राशि की मांग की जा रही है और जब तक यह फीस नहीं दी जाती, तब तक परीक्षा फॉर्म भरने से मना किया जा रहा है। टीकमगढ़ निवासी छात्रा शिवा यादव, जो बीएलएड सेकेंड ईयर की छात्रा हैं, ने बताया कि पहले कॉलेज ने 32 हजार रुपए फीस बताई थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 45 हजार कर दिया गया। अब कॉलेज प्रबंधन यह कहकर फॉर्म भरने से मना कर रहा है कि अंतिम तिथि निकल गई है। बकस्वाहा बाजना निवासी फूलचंद्र अहिरवार ने बताया कि वर्ष 2023 में उनके सहित 10 छात्रों ने कॉलेज में एडमिशन लिया था। उस समय 30 हजार रुपए फीस तय हुई थी, लेकिन अब कॉलेज प्रबंधन मनमाने तरीके से फीस बढ़ाकर वसूली कर रहा है। विरोध करने पर छात्रों के साथ अभद्रता की जा रही है। छात्रों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषी कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की शैक्षणिक हानि न हो।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |