भाजपा गुटवाजी को लेकर मंदिर के विवाद ने पकड़ा तूल
4/19/2025 11:30:00 pm
छतरपुर। काफी समय से जिले में भाजपा की गुटवाजी लोगों के सिर चढक़र बोल रही है। किसी को जेल की हवा खानी पड़ रही तो किसी को मलाई चखने को मिल रही है। लेकिन मामला कुछ भी हो भाजपा की गुटवाजी को लेकर जिले के विकास पर संकट के बादल छाए हुए है। अगर केन्द्रीय मंत्री के द्वारा जिले में विकास को बढ़ावा दिया जाता है तो उसका विरोध सिर चढक़र बोलने लगता है। इसी प्रकार विधायक के द्वारा विकास को बढ़ावा दिया जाता है तो कमियां निकालने वाले पीछे नहीं रहते है। इसलिए छतरपुर जिले के विकास पर गृहण लगा हुआ है। मामला विगत माह पहले सांसद के प्रतिनिधियों की नियुक्ती को लेकर देखने को मिला था। उसके बाद आज शनिवार को गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत एवं छतरपुर एसडीएम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारी में देखने को मिला है। जहां लोगों ने मंदिर पर दबंगों का कब्जा होने की शिकायत केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार की चौपाल में की थी। जिसको लेकर केन्द्रीय मंत्री ने एसडीएम को जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम सहित मौके पर पहुंचा राजस्व अमले को धक्का मार कर मंदिर परिसर से वाहर निकाल दिया गया है। जिसको लेकर नायब तहसीलदार की शिकायत पर गढ़ीमलहरा पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का केश दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले को भाजपा की गुटवाजी से देखा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
शहर से लगभग दस किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम बारी गांव में रामराजा सरकार का मंदिर स्थित है। इस मंदिर की जमीन पर कुछ गांव के दबंग कब्जा किए हुए है। दो गुटों को लेकर आए दिन मंदिर परिसर की जमीन को लेकर विवाद बना हुआ था। इस पक्ष विगत दिन पहले केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार की चौपाल में शिकायत लेकर पहुंचा था। जहां पर केन्द्रीय मंत्री ने एसडीएम छतरपुर अखिल राठौर को जांच कर निराकरण करने को लेकर निर्देशित किया था। आज शनिवार को एसडीएम अखिल राठौर और नायब तहसीलदार इंदु सिंह ग्राम बारी स्थित रामराजा सरकार के मंदिर परिसर जांच करने के लिए पहुंचे थे। जांच के दौरान वहां मौजूद अमित साहू, वीरेंद्र कुशवाहा और कृष्णकांत कुशवाहा एसडीएम को मंदिर परिसर से वाहर निकलने का हवाला देते हुए धक्कामार कर वाहर निकाल दिया है। इस पूरे मामले की शिकायत नायब तहसीलदार इंदु सिंह ने गढ़ीमलहरा थाने में की है। जहां थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पीडि़त पक्ष ने एसडीएम पर लगाए आरोप
वहां मौजूद अमित साहू, वीरेंद्र कुशवाहा और कृष्णकांत कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर परिसर में गांव के दबंग लोगों द्वारा विवाद किया जा रहा है। जिसकी जांच करने के लिए एसडीएम अखिल राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां एसडीएम चमड़े का बेल्ट लगाकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर गए थे। उनको मंदिर से वाहर बेल्ट उतारने के लिए बोला गया था। इसी बात को लेकर एसडीएम साहब ने मोबाईल को तोडा और मंदिर परिसर में लगे कैमरों को भी तोड़ दिया है। साथ ही मंदिर के सेबादारों के ऊपर झूठा मामला दर्ज करा दिया है।
इनका कहना है
आवादी वाली जमीन पर मंदिर होने की वजह से विवाद चल रहा था। जिसकी जांच करने के लिए एसडीएम अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उसी दौरान मंदिर परिसर में दबंगों ने एसडीएम के साथ धक्कामुक्की कर दी है। शासकीय कार्य में बाधा की शिकायत थाने में की गई है।
पार्थ जैसवाल,कलेक्टर छतरपुर
बारी गांव में मंदिर को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है, जिसे सुलझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा अधिकारियों से अभद्रता किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
अमित मेश्राम, एसडीओपी, नौगांव
बारी गांव में ग्रामीणों ने एकजुट होकर शिकायत की कि श्रीरामलला मंदिर में कुछ दबंग कब्जा किए हुए हैं वे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। इस कारण गांव के लोग जा नहीं पाते थे। हम लोग वहां निरीक्षण करने गए थे जहां उन लोगों द्वारा बहस की गई जिसके बाद पुलिस फोर्स को बुलाया गया और उन पर कायमी कराई गई। मंदिर की लगभग 29 एकड़ जमीन पर कब्जा किए थे। गांव के लोग मंदिर में दर्शन नहीं कर पा रहे थे। गांव वालों के लिए अब मंदिर खोला गया है।
अखिल राठौर, एसडीएम, छतरपुर