छतरपुर। करीब 9 दिन पहले ओरछा रोड थाना क्षेत्र में एक कर्मकांडी ब्राह्मण की हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक के बेटे ने पुलिस अधिकारियों से शेष आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
छतरपुर निवासी उमाशंकर अवस्थी ने बताया कि उसके पिता सुरेशचंद अवस्थी कर्मकांडी ब्राह्मण थे। गत 7 मार्च को वह ग्राम चौकी पुरवा विवाह कराने के लिए गए थे, जहां राजेश यादव ने उसके पिता की हत्या कर दी थी। उमाशंकर के मुताबिक पहले उसे बताया गया था कि उसके पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है लेकिन जब उसने पिता के शव को देखा तो शरीर पर चोट के निशान मिले जिससे स्पष्ट था कि उन्हें पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया है। इसके बाद परिजनों ने चक्काजाम किया और ओरछा रोड थाना में राजेश यादव सहित उसके दो अन्य साथियों पर हत्या का मामला दर्ज कराया। उमाशंकर ने बताया कि पुलिस ने राजेश यादव को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसके साथी अब भी फरार हैं। उमाशंकर ने पुलिस अधिकारियों से फरार आरोपियों को गिरफ्तार कराने की मांग की है।