छतरपुर। जिले के प्रकाश बम्हौरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोगा में रविवार की सुबह फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आरोपी पक्ष, पीड़ित परिवार पर एक मामले में राजीनामा का दबाव बना रहा था और जब पीड़ितों ने बात नहीं मानी तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। घटना में एक युवक के सिर में और महिला के कंधे में गोली लगी है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
ग्राम जोगा निवासी भूरा पाल ने बताया कि गांव के देवकी रैकवार से उसका पुराना विवाद है। करीब 3 माह पहले देवकी उसके घर में घुसा था और परिवार की महिला से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज है। इसी मामले में राजीनामा करने का दबाव देवकी रैकवार द्वारा बनाया जा रहा था। जब भूरा के परिवार ने देवकी की बात नहीं मानी तो रविवार की सुबह देवकी रैकवार अपने साथी मथुरा, कल्लू, सोबरन तथा विष्णु के साथ भूरा के घर पहुंचा और फायरिंग शुरु कर दी। भूरा के मुताबिक आरोपियों ने कुल 3 राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली उसकी भाभी गिरजा पाल के कंधे में लगी, दूसरी गोली भूरा के सिर को छूते हुए निकली और तीसरा फायर मिस हो गया, जो कि आरोपियों ने भूरा के भाई पर किया था। घटना के बाद आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। वहीं घायलों को गौरिहार अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद भूरा और गिरजा पाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित भूरा का कहना है कि 3 माह पहले हुई घटना में पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। यदि उन्हें पकड़ लिया जाता तो आज यह घटना नहीं होती। फायरिंग की घटना के बाद प्रकाश बम्हौरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।