छतरपुर। टीआई अरविंद कुजूर मामले में पुलिस की विवेचना लगातार जारी है। बीते रोज प्रकरण की प्रमुख संदेही आशी राजा और उसके सहयोगी सोनू ठाकुर को पुलिस ने पकड़ा था। दोनों से पूछताछ किए जाने के साथ-साथ पुलिस ने आशी राजा की संपत्ति का पता लगाना भी शुरु कर कर दिया है।
सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि आशी राजा, सोनू ठाकुर सहित अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान जो-जो तथ्य सामने आ रहे हैं सभी को विवेचना में लिया जा रहा है। आशी राजा के बैंक खातों के स्टेटमेंट और उसके पास मौजूद संपत्ति की भी जांच की जा रही है। सीएसपी के मुताबिक टीआई श्री कुजूर को ब्लैकमेल कर जो भी संपत्ति हासिल की गई थी, उसका भी पता लगाया जा रहा है।