चंदेलकालीन मतंगेश्वर मंदिर के साथ पूरा पर्यटन नगर रंगीन रोसनी से जगमगायाखजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के चंदेलकालीन मतंगेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा,शिवरात्रि पर्व पर देर रात से ही दूरदराज से बड़ी संख्या में शिवभक्त खजुराहो पहुंचना शुरू हो गए थे,रात 12 बजे से ही शिवभक्तों ने पवित्र शिव सागर तालाब में डुबकी लगाकर जल चढ़ाया जो भारी भीड़ के साथ दोपहर तक चलता रहा,पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किए थे। नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है,इस दौरान लोगों ने अपने घरों और दुकानों पर रोशनी की साथ ही दिए भी जलाए,तो वहीं चंदेलकालीन मतंगेश्वर मंदिर को भी रंगीन लाइटों फूलमालाओं से सजाया गया था।