छतरपुर। छतरपुर के एक भाजपा नेता का पारिवारिक विवाद शुक्रवार को थाने तक पहुंच गया। थाने में एक ओर भाजपा नेता की भतीजी ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए मारपीट किए जाने के आरोप लगाए तो वहीं भाजपा नेता ने कहा कि उनकी भतीजी मनमानी करती है और उनके द्वारा रोके जाने से नाराज होकर मारपीट के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच करने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह विवाद भाजपा नेता गुलजिंदर सिंह सोढ़ी उर्फ गुल्ले सरदार और उनकी भतीजी सुखप्रीत कौर सोढ़ी के बीच का है। कोतवाली थाना पहुंची सुखप्रीत कौर सोढ़ी ने गुलजिंदर सिंह और उनके पुत्र द्वारा मारपीट किए जाने के आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। सुखप्रीत कौर सोढ़ी का कहना है कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है, जिसका फायदा उठाकर गुलजिंदर सिंह उसकी हिस्से की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उसे प्रताडि़त कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता गुलजिंदर सिंह सोढ़ी उर्फ गुल्ले सरदार का कहना है कि सुखप्रीत को उन्होंने हमेशा अपनी बेटी माना है और उसके हिस्से की संपत्ति भी उसके नाम पर है। पिछले कुछ समय से सुखप्रीत का छतरपुर के ही रहने वाले हिमांशु तिवारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह देर रात तक हिमांशु के साथ साथ बाहर जाती है, जिसको लेकर उन्होंने सुखप्रीत को डांटा था। इसी बात से नाराज होकर सुखप्रीत ने उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और इसके बाद झूठे आरोप लगाते हुए थाने पहुंच गई। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच शुरु की गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।